बुलंदशहर । किन्नर पत्नी का पति नगदी - जेवर लेकर हुआ फरार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

किन्नर पत्नी से कहासुनी के बाद पति लाखों रुपये के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत के बावजूद सिकंदराबाद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसएसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सिकंदराबाद निवासी पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर बताया कि वह किन्नर समाज से है। उसका विवाह करीब तीन साल पहले सिकंदराबाद के युवक से हुआ था। पीड़िता के अनुसार 15 सितंबर को उसकी अपने पति से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसका पति घर से सोने के जेवरात और 50 हजार रुपये की नगदी लेकर चला गया। इसके बाद से उसके पति का कोई अता-पता नहीं है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के बारे में उसके परिवार के लोगों को जानकारी हैं, किंतु वह कुछ नहीं बता रहे हैं। सीओ सिकंदराबाद और कोतवाली पुलिस को भी कई शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। 

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने सिकंदराबाद पुलिस को तीन दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال