बुलंदशहर। शिष्टाचार व्यय विवरण न दिए जाने के कारण सभासदों ने बोर्ड बैठक का किया बहिष्कार

 

रिपो० रिशू कुमार

चेयरमैन और ईओ के खिलाफ नारेबाजी कि सभासद मीटिंग हॉल से बाहर निकल आए।

शिकारपुर : नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार बोर्ड की बैठक में 22 सभासद उपस्थित रहे इस बात को लेकर आक्रोश था बरसात में कई मार्ग जल भराव के कारण बन्द पड़े है वहां से आवागमन नहीं हो रहा घरों में भी पानी घुस रहा है लेकिन निर्माण कार्यों की प्राथमिकता नगर की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं हो रही कार्य भी पक्षपात पूर्ण तरीके से किए जा रहे है।

सभासदों ने कहा कि शिष्टाचार व्यय पर जो खर्च होता है उसका विवरण पेश किया जाए शिष्टाचार व्यय विवरण न दिए जाने के कारण सभासदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया चेयरमैन और ईओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी सभासद मीटिंग हॉल से बाहर निकल आए एक महिला सभासद तो इतनी क्षुब्ध थी कि डीजल की एक बोतल भी साथ में लेकर आई थी और आत्मदाह की आशंका से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शिकारपुर कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स को भी बुला लिया गया कोई प्रस्ताव पारित नहीं हो सका सभी प्रस्ताव आगामी बैठक में विचार हेतु स्थगित कर दिए गए।

बोर्ड बैठक में ईओ राजीव कुमार जैन, चेयरमैन फूलवती राना, सभासद डॉ विनोद कुमार शर्मा, श्याम बाबू लोधी, पवन कुमार, योगेन्द्र सिंह, रेनू सैनी, देवा, फूल सिंह, कपिल कुमार आर्य, राशिद मलिक, नितिन चौधरी, जग रोशनी, फेमीदा, शमीम फातमा, इमरान हुसैन, वसी हैदर लवली, सलमा बेगम, रेखा सैनी, नगीना, तथा मुकेश चन्द्र, आदि उपस्थित रहे ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0