बुलंदशहर। चौकी इंचार्ज का ढोल नगाड़ों के साथ किया गया विदाई समारोह आयोजित

 

रिपो० रिशू कुमार

चौकी इंचार्ज का ढोल नगाड़ों के साथ किया गया विदाई समारोह आयोजित, क्षेत्रीय जनता ने फूल माला पहना कर दी भावभीनी विदाई इस दौरान चौकी इंचार्ज हुए भावुक ।

बुलन्दशहर : विधान सभा चुनाव 2022 से पहले एसएसपी ने  दौलतपुर चौकी इंचार्ज रुस्तम सिंह को हटा कर उनके स्थान पर संदीप तोमर को दौलतपुर चौकी का बनाया इंचार्ज एवं जहांगीराबाद अमरगढ़ चौकी का रुस्तम सिंह को बनाया गया।

चौकी इंचार्ज मंगलवार को चौकी इंचार्ज रुस्तम सिंह, का चौकी पर हुआ विदाई समारोह आयोजित विदाई समारोह के दौरान चौकी इंचार्ज हुए भावुक क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने फूल माला पहना कर दी भावभीनी विदाई चौकी इंचार्ज रुस्तम सिंह, के कार्यकाल की क्षेत्रीय लोगों ने की जम कर तारीफ कहा है कि चौकी इंचार्ज बहुत ही मिलनसार एवं मृदुभाषी थे।

वह लोगों में पुलिस और जनता के बीच के मित्र थे चौकी इंचार्ज पुलिस में रहते हुए कभी उन्होंने कोई नही सताया कभी उनके पास कोई पीड़ित फरियाद लेकर पहुँचा तो उसको सुनकर तत्काल समाधान कराने का हर सम्भव प्रयास करते थे यहाँ के स्थानीय लोग ऐसे चौकी इंचार्ज से बहुत खुश थे।

चौकी इंचार्ज की लोगों ने कोई आज तक शिकायत नही की सब लोग तारीफ करते नही थकते थे चौकी इंचार्ज दौलतपुर चौकी पर करीब 24 माह जनता की सेवा की चौकी इंचार्ज का ढोल नगाड़ों के साथ चौकी से किया गया विदा संभ्रांत लोगों ने कहा आप हमेशा याद आओगे इन शब्दों को सुनकर चौकी इंचार्ज हुए भावुक इस अवसर पर चौकी क्षेत्र के गांवों के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال