बुलंदशहर। चोरों ने करीब 13 लाख के आभूषण और नगदी के चोरी की घटना को दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

डिबाई कस्बा चार चोरों ने करीब 13 लाख जेवर और 35 हजार रूपये की नगदी की चोरी करने की घटना को दिया अंजाम, चार मे से तीन गिरफ्तार एक चोर हुआ फरार। पुलिस ने 10 घंटों में तीन चोरों गिरफ्तार कर अवैध हथियारों के साथ जेल भेजा। साथ ही पुलिस ने चोरी सभी सामान की बरामद कर लिया है।

बुलंदशहर। डिबाई कस्बा क्षेत्र के नमक मंडी में अंकुर अग्रवाल का मकान है अंकुर अग्रवाल की पत्नी अपने बच्चे को स्कूल से लेने के लिए गई थी और घर में उनकी 75 वर्षीय वृद्ध मां थी, उस वक्त दो लोग पता पूछने के बहाने घर में घुसकर सोना चांदी के जेवर और रुपए लेकर फरार हो गए।

पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कर्णवास रोड पर आम के बाग से तीनों को गिरफ्तार कर 35 हजार सात सौ पचास रुपए ,13 सोने की चूड़ी, 02 सोने की अंगूठी, चांदी के सिक्के, 01 चांदी का छोटा मंदिर, 04 चांदी के कड़े, 06 चांदी के बिछवे, 01 चांदी की खिलौना वाली चक्की, 01 चांदी की खिलौना वाली कटोरी और घटना में प्रयोग होने वाले दो तमंचे 315 बोर सहित 04 जिंदा कारतूस एक डिस्कवर मोटरसाइकिल (UP 13AH 7090) सभी सामान की बरामदगी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें तीनों व्यक्तियों का एक और साथी भाग निकला जिसकी पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

पुलिस को तीनों चोरों ने अपनी पहचान दीपक पुत्र सुभाष व जुबैर पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला चौधरी थाना डिबाई और जैद पुत्र वाहिद मोहल्ला कस्सावान थाना डिबाई बुलंदशहर के रूप में हुई है।चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि चारों लोगों ने घटना की योजना बनाई थी जिसमें जैन अंकुर अग्रवाल की दुकान पर 9 महीने पहले कार्य करता था जैद ने अंकुर अग्रवाल की दुकान की निगरानी की व फरार व्यक्ति द्वारा अंकुर अग्रवाल की पत्नी की निगरानी की गई और दीपक व जुबेर ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया।

तीनों चोरों की गिरफ्तारी डिबाई पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, उ० नि० रविंद्र सिंह, म० उ० नि० अंकुश मालिक और स्वाट टीम से नितिन कुमार शर्मा, मनीष कुमार, सर्वेंद्र कुमार आदि टीम ने की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि तीनों लोगों की अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तारी कर व सामान की बरामदगी कर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0