बुलंदशहर। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर की जीत दर्ज

Live users

2437

 

ब्यूरो ललित चौधरी

शहीद भगत सिंह सेना ने युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 सौ रुपए मेडल ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार 31 सौ रुपए मेडल ट्रॉफी रखा गया था।

कबड्डी प्रतियोगिता 9 सितंबर को दिन व रात दोनों समय में हुई थी। शिकारपुर क्षेत्र के गांव समनपुर में शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता रखी गई थी।

जिसमे प्रथम पुरस्कार स्याना क्लब ने 51 सौ रुपए, मेडल और ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार महाकाल क्लब ने 31 सौ रुपए मेडल और ट्रॉफी पर अपनी जीत दर्ज की।

युवा भारत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहीद भगत सिंह सेना के मोनू चौधरी, चेतन चौधरी, हरीश, शिवम, हेमराज व समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कराया गया था।

और नया पुराने

نموذج الاتصال