अलीगढ़ : हरदुआगंज के अग्रसेन इंटर कॉलेज में 65 छात्रों का एनसीसी में हुआ चयन

Live users

1855

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

 हरदुआगंज : कस्बा के अग्रसेन इंटर कॉलेज में एनसीसी सीनियर वर्ग की भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें बटालियन के सूबेदार भगवान सिंह, सूबेदार नरेंद्र सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह व हवलदार आमोद सिंह के नेतृत्व  में प्रतिभागियों का शारीरिक परीक्षण व  लिखित परीक्षा का आयोजन हुई, जिसमें 65 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शंभु दयाल रावत जी ने बटालियन आगुंतकों  का स्वागत करते किया, चयनित एनसीसी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनसीसी, छात्रों में एकता, अनुशासन भाईचारे की भावना सिखाती है, जिससे छात्रों के जीवन मूल्यों में वृद्धि कर होती है,  इस कार्यक्रम में चीफ ऑफिसर अनिल कुमार अग्रवाल, केयर टेकर ऑफिसर विपिन कुमार, कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ता गिरीश कुमार शर्मा व खेल शिक्षक जितेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा।

और नया पुराने

نموذج الاتصال