अलीगढ़ | हरदुआगंज के मोरथल में ईदगाह कमेटी का हुआ गठन, अध्यक्ष बने सलीम

रिपो० सुबेश शर्मा

 हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के गांव मोरथल में ईदगाह की देखरेख व आय-व्यय में गड़बड़ी करने का विवाद थाने पहुंचने पर पुलिस के निर्देश पर शनिवार सार्वजनिक बैठक में नई कमेटी के गठन कर पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, नदीम खां ने बताया कि सर्वसंम्मति से हुए चुनाव में सलीम सैफी को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हबीव खां, नसीरूददीन, सलीम, सचिव नदीम खां, कोषाध्यक्ष कलीमुद्दीन, ऑडीटर नूर मोहम्मद, महामंत्री सबिर खां, मोहम्मद नसीम को प्रतिनिधि चुना गया। कमेटी की सूची थाने प्रेषित की गई है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال