अलीगढ़ | हरदुआगंज के आजमाबाद माछुआ में कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के गांव  आजमाबाद माछुआ में आयोजित आठ दिवसीय विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का मंगवार को आगाज हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वदीप सिंह चौहान (जुगनू भैया) ने फीता काटकर किया, इस मौके पर उदित कुमार सिंह, मनमोहन चौहान, मोहित राणा,धर्मेंद्र सिंह, सचिन चौहान अकिलेश चौहान प्रवीण चौहान, विष्णु,हिमांशू चौहान, अविनेश सिंह चौहान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال