अलीगढ़ | वरिष्ठ पत्रकार एसपी प्रेमी की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 

रिपो० सुबेश शर्मा

हरदुआगंज: कस्बा निवासी जाने माने वरिष्ठ पत्रकार एसपी प्रेमी की पुण्यतिथि पर पत्रकार व सगे संबंधियों ने प्रेमी जी के चित्र पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि अर्पित की पिछले वर्ष दो सितंबर को प्रेमी जी का आकस्मिक निधन हो गया था। गुरुवार के दिन हिंदुस्तान के पत्रकार सन्तोष शर्मा के कार्यलय पर दोपहर बारह बजे श्रद्धांजलि दी गई और उनके जीवन के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे बीच एक वरिष्ठ पत्रकार का चले जाना हमारे लिये बहुत बड़ी क्षति है जिसे हम अपने जीवन मे कभी भुला नहीं पाएँगे इस मौके पर करन चौधरी(दैनिक जागरण), जितेंद्र शर्मा(अमर उजाला), विवेक प्रेमी(अलीगढ़ मीडिया.कॉम),निखिल शर्मा(समाचार दर्पण लाइव), एलआइयू इंस्पेक्टर केपी सिंह, लाखन सिंह(अलीगढ़ मीडिया.कॉम) योगेश चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال