अलीगढ़ | हरदुआगंज थाना क्षेत्र के सपेरा-भानपुर से दो भैंस ले गए चोर

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

हरदुआगंज : कस्बा के गांव सपेराभानपुर में पशु चोरी का सिलसिला नहीं रुक पा रहा है, बीतीरात चोर घर में बंधी दो भैंस चोरी कर ले गए, मामले में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

सपेरा-भानपुर के माजरा नगला नारायण सिंह निवासी आरिफ पुत्र भंटू खां ने बताया कि घर के आंगन में दो भैंस बंधी थी, रात को आए चोर दीवार कूद कर घर में प्रवेश कर गए और किवाड़ खोलकर दो भैंस निकालकर बाहर से दरवाजा बंद कर भाग गए, चौकी तालानगरी प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश में जुटे हैं,

बता दें कि 25 अगस्त को चोर इसी गांव के जयपाल सिंह के घर में नकब लगाकर करीब दो लाख के नगदी जेवर ले गए थे, पुलिस आजतक मामले को पर्दाफाश नहीं कर सकी है।


और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال