बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन असली ने कई जगह किए धरना प्रदर्शन, चक्का जाम , सौंपा ज्ञापन

Live users

2761

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर में संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद आह्वान पर भाकियू असली समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही हाईवे समेत कई मार्गों पर जाम लगाया। वहीं दुकानें भी बंद कराईं। साथ ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपने के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

सोमवार को काले आम, गुलावटी मैन रोड पर भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले किसान एकत्र हुए। जहां किसान नेता व जिला अध्यक्ष कपिल सिरोही ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है। जिसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टर-ट्रालियों समेत अन्य वाहनों से शहर में पहुंचे।

जहां किसान सभा, भाकियू महाशक्ति आदि के संगठनों के कार्यकर्ता भी उनके साथ शामिल हो गए। कई मार्ग समेत कई मार्गों की दुकानों को बंद कराया। जिसके बाद रोडवेज बस स्टैंड के निकट पहुंचने के बाद जीटी रोड पर जाम लगा दिया। वहीं कलेआम चौराहे पर भी ट्रैक्टर लगाते हुए जाम लगा दिया।

वहीं भाकियू असली बुलंदशहर ब्लाक के किसान भारी मात्र में एकत्र हो गए और मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान भाकियु के बुलंदशहर ब्लॉक अध्यक्ष दीपू चौधरी ने कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने ही पड़ेगा। साथ ही एमएसपी पर किसानों को गारंटी दी जाए और किसान आयोग का गठन किया जाए। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा। उधर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।

और नया पुराने

نموذج الاتصال