अलीगढ़ | खेत में भरे बरसाती पानी में डूबने से बच्‍ची की मौत, घर में मातम

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ :- जिले के विजयगढ़ में रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम भिनौली मैं एक 3 वर्षीय बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्‍ची की मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना के समय माता पिता पशुओं के लिए उस समय चारा लेने जंगल में गए हुए थे।

माता पिता खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गए थे

जानकारी के अनुसार अवधेश कश्यप अपनी पत्नी अनीता के साथ खेतों में पशुओं के लिए घास लेने के लिए घर से निकले थे । कुछ समय बाद उनकी 3 वर्षीय बच्ची गुड़िया एवं 7 वर्षीय बेटा करन भी पीछे पीछे चलने लगे। इस बात का आभास अवधेश व उनकी पत्‍नी को नहीं हो सका और वे खेत में पशुओं के चारा काटने में मशगूल हो गए। बता दें कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते पानी खेतों में भर गया है, इसके चलते चकरोड पर कीचड़ हो गया है। इसी कीचड़ से होकर गुड़िया जब जा रही थी तभी उसका पैर फिसला और वह खेत में भरे पानी में गिर गयी।  खेत में सिंघाड़े की बेल पड़ी होने के चलते गुड़िया संभल नहीं सकी और उसमें डूबने से उसकी मौत हो गयी। साथ चल रहे करन के रोने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और पानी में डूबी बच्‍ची को बाहर निकाला और इसकी जानकारी उसके माता पिता को दी।

गुड़िया की मौत पर माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है

सूचना पर मौके पर पहुंचे माता पिता उसे तत्‍काल कस्‍बे के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर ले गए जहां डाक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  गुड़िया की मौत से घर में कोहराम मच गया। बच्ची की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।  उसका कहना है कि उसे क्या पता था गुड़िया मेरे पीछे ही आ जाएगी अन्यथा उसे अपने साथ ही ले जाती।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0