बुलंदशहर। विवाहिता से मारपीट पर पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : गुलावठी विवाहिता ने मारपीट करने पर अपने पति और ससुर के खिलाफ कोतवाली मर तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पीड़ित महिला सीमा बताया कि उसके ससुरालीजन आये दिन उसके साथ मारपीट-झगड़ा करते हैं तथा जान से मारने की धमकी देते है क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा की निवासी सीमा ने आरोप लगाया कि उसके ससुर और पति ने मिलाकर मारपीट की ससुर ने सीमा का हाथ पकड़ कर कमरे में खिंच लिया तथा उसके पति ने उसका मुंह दबा दिया जिससे वह अचेत हो गई जब होश आया तो उसने वहां से बचाकर निकलने का प्रयास किया लेकिन ससुरालीजनों ने नहीं जाने दिया , जिसके बाद उसने पुलिस को फोन कर दिया पीड़ित महिला सीमा ने गांव अकबरपुर झोझा निवासी अपने पति व ससुर मोहम्मद आसिफ और बाबा सत्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।



और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال