बुलंदशहर। यूथ ब्रिगेड ने निकाला कैंडल मार्च

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : पहासू में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार की तानाशाही और मनमानी के खिलाफ मुलायम सिंह, यूथ ब्रिगेड बुलन्दशहर और तमाम समाजवादी पार्टी के साथियों द्वारा एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

जो कि पहासू के छतारी रोड़ से शुरू हो कर गुल्लक बाजार तथा मेन मार्केट में होते हुए अंबेडकर संघ पहासू पर समाप्त हुआ इस मौके पर जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड यश कौशिक मोहम्मद सलमान पिंटू ब्लॉक प्रमुख सगीर खान, साहिन खान भोला चौधरी, साहिल जाटव, कुलदीप चौधरी ग्राम प्रधान मिथुन निराला आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال