अलीगढ़ | डेंगू के मरीज की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल, नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ में डेंगू के मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। इस दौरान आक्रोशित भीड़ पर तोड़फोड़ का भी आरोप लगा है।

बता दें, ये मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के मेरिस रोड स्थित कृष्णा नर्सिंग होम का है।

जानकारी के मुताबिक, थाना जवाँ इलाके के खुर्द दरियापुर सुनाना निवासी करीब 33 वर्षीय हरीश कुमार को डेंगू होने पर 11 अक्टूबर को को कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक, मरीज को 14 तारीख़ को यह कहते हुए डिस्चार्ज करके घर भेज दिया कि अब मरीज ठीक है। लेकिन जैसे ही मरीज को लेकर घर पहुँचे तो उसकी तबियत बिगड़ गई। जब लौटकर कृष्णा हॉस्पिटल लाये तो यहाँ इलाज न देकर कहीं और ले जाने की कह दिया गया।

परिजनों के मुताबिक, मरीज को नोएडा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो वहाँ पीलिया समेत कई अन्य घातक बीमारियां बताते हुए पिछले उपचार में लापरवाही बताई। जिसके चलते मरीज हरीश की मौत हो गई। वहीं, कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर ने तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए कहा है कि डेंगू में पिलाया की शिकायत बन जाती है। मौके पर पहुँची पुलिस ने महौला शांत करा दिया है। परिजनों की तहरीर ले ली गई है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0