अलीगढ़ | तपती दोपहरी में अमले के साथ बस अड्डे पहुंचे एसएसपी, मची खलबली

Live users

3054

 

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा रोडवेज बस अड्डे का शनिवार दोपहर अचानक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बस अड्डे पर अवारा घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल घूमती मिली,जिसे मौके पर चौकी प्रभारी द्वारा सीज कराया गया व 3 दर्जन से अधिक की पड़ताल शुरू की गई।

एसएसपी द्वारा यात्रियों को यात्रा करने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए मौके पर ही थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी को रोडवेज बस अड्डे पर अवारा घूमने वालों, जहरखुरानों, शराबी ,नशेड़ियों व महिलाओं से छेडछाड़ करने वाले* व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी निवारक विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न परीक्षार्थी जो बस अड्डे पर आते हैं उनसे वार्ता भी की और उपस्थित फोर्स को इस तरह के परीक्षार्थियों को मदद करने और पूछे जाने पर रास्तों की उचित जानकारी देने को कहा।

टीएसआई को दिए निर्देश

-जनता को जाम से असुविधा न हो, इसके लिए टीएसआई व चौकी प्रभारी को चौराहे पर जाम न लगने देने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

और नया पुराने

نموذج الاتصال