अलीगढ़ | हरदुआगंज के गुरसिकरन में पैमाइश को पहुंचे निलंबित लेखपाल पर पाइप लाइन तुड़वाने का लगा आरोप

निखिल शर्मा

हरदुआगंज : बारिश में हुए धान की फसल में नुकसान की घर बैठे रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में 20 अक्टूबर को निलंबित हुए गुरसिकरन हल्का पर तैनात लेखपाल सूरजपाल पर निलंबन के बाद पैमाइश करने तथा किसान द्वारा सिंचाई को डाली गई पाइप लाइन को तुड़वाने का आरोप लगा है। गांव गुरसिकरन निवासी सोमवीर सिंह ने शिकायती पत्र में बताया  कि 21 अक्टूबर को गांव आए और खेतों की नाप करने लगे, तथा उसने खेत में पड़ोसी खेत वाले की दो बीघा दर्शाकर जेसीबी मंगाकर जबरन मेंड डलवा दी, तथा 100 मीटर लंबी पाइप लाइन को जेसीबी से तुड़वा दिया। सोमवीर ने जिलाधिकारी व समाधान दिवस में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال