अलीगढ़ | हरदुआगंज में आतिशबाजी बाजार के लिए नहीं हुई जगह निर्धारित, दुकानदार परेशान

निखिल शर्मा

अलीगढ़ के हरदुआगंज कस्बा में इस बार आतिशबाजी बाजार के लिए स्थान निर्धारित नहीं है जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा पटाखा व्यापारियों को अनुमति पत्र ना दिए जाने से असमंजस बना हुआ है।

बता दें दीपावली पर हरदुआगंज में थाने के निकट भोलानाथ कंपाउंड परिसर में आतिशबाजी बाजार लगता है जिसमें 35 व्यापारियों को 3 दिन अस्थाई दुकानों की अनुमति दी जाती थी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गत वर्ष जिस स्थान पर दीपावली पर आतिशबाजी का बाजार लगता था, वहां अब आबादी बस गई है इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत 4 दिन पहले एसडीएम कोल को दूसरा स्थान चिन्हित करने को पत्र लिखा गया है उस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है, इधर व्यापारी पूरे दिन थाने के चक्कर काट रहे हैं, इस बारे में एसडीएम कोर्ट संजीव झा ने बताया अग्निशमन अधिकारी से एनओसी मांगी है गुरुवार को आगे की प्रक्रिया की जाएगी

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال