बुलंदशहर। नाबालिग छात्रा को खंडहर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास


ब्यूरो ललित चौधरी

सिकंदराबाद। मामा के घर गई नाबालिग छात्रा के साथ गांव निवासी युवक ने खंडहर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।

सूचना पर पहुंचे परिजनों को छात्रा बदहवास हालत में मिली। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कर ली है। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि वह अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ अपने मायके गई थी। 

उसकी पुत्री कक्षा आठ की छात्रा है। शनिवार की शाम उसकी पुत्री गांव में ही अपनी सहेली से मिलने के लिए गई थी। वापस लौटते करीब 7.30 बजे मोनू उसे खींचकर पास के खंडहर में ले गया, जहां उसने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। 

शोर मचाने पर लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। लोगों ने उसकी पुत्री को आरोपी से बचाया। सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी बेटी उन्हें बदहवास हालत में मिली।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरन सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال