बुलंदशहर। तमंचे के बल पर मोबाइल छीनने का आरोप, पुलिस ने की गुमशुदगी मे रिपोर्ट दर्ज


ब्यूरो ललित चौधरी

अमरगढ़ चौकी क्षेत्र में बाइक सवार दंपति से तीन दिन पूर्व मोबाइल की लूटपाट व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित चौकी के चक्कर लगा रहा है।

ककोड़ थाने के अमरगढ़ चौकी क्षेत्र के गांव भदौरा निवासी प्रभात पुत्र चंद्रपाल सिंह अपनी पत्नी अंजू के साथ 15 अक्टूबर को जहांगीराबाद से अपने गांव जा रहा था। आरोप है कि गांव ककरई के समीप बाइक सवार तीन लोगों ने दंपत्ति को बाइक से गिरा दिया तथा तमंचा दिखाकर पीड़ित का मोबाइल छीन लिया, विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की। 

आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। अमरगढ़ चौकी प्रभारी रुस्तम सिंह का कहना है कि लूट की घटना नहीं है, पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।



और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال