बुलंदशहर | ब्राह्मण सम्मेलन में ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, विधायक बनकर मुकेश शर्मा करेंगे विकास

रीशू कुमार

बुलन्दशहर : अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव जमुनाठेर में हुआ विशाल ब्राह्मण सम्मेलन में ब्राह्मणों ने भरी हुंकार ब्राह्मण समाज के साथ सर्व समाज ने दिया मुकेश पंडित, को अपना समर्थन मुकेश शर्मा, ने समाजवादी पार्टी की नीतियां और आगामी घोषणा के बारे में जनता से रूबरू हुए साथ में रहे बाहुबली विधायक गुड्डू पंडित, ने युवाओं में भरा जोश कहा कि हमारे राज में हर युवा विधायक होता है सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी‌ साथ में रहे युवा ब्राह्मण चेहरा शिवा विजय भाई ने कहा तन मन धन हम सभी चीजों से विधायक के साथ है ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال