बुलंदशहर। वस्त्र गारमेंट्स के भव्य शोरूम का हुआ उद्घाटन

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : जहांगीराबाद नगर में पंवार गारमेंट्स हिसावटी बालों का दूसरे प्रतिष्ठान का शुभारम्भ वस्त्र गारमेंट्स के भव्य शोरूम का उद्घाटन हुआ।

जिसमे सभी प्रकार के रेडीमेड कपड़े उपलब्ध है साथ ही उचित प्रकार के कपड़ो का सुलभ तरीके से समायोजन किया गया है जिसमे सस्ते लेडीज व जेंट्स कपड़ो की अनेको वैरायटी के साथ छोटे बच्चों के सभी प्रकार के सूट भी उपलब्ध है।

वस्त्र गारमेंट्स प्रतिष्ठान के मालिक दुषियंत पंवार, ने बताया की दुकान पर आये हुए ग्राहक को संतुष्ट करना ही हमारी प्राथिमकता रहेगी जिसमे सभी प्रकार के रेडीमेड कपड़ो की सीरीज स्थाई रहेगी जिससे ग्राहक को इधर-उधर भटकना न पड़े उन्होंने नगर व क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है की सभी एक बार सेवा का मौखा अवश्य दें ।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال