बुलंदशहर। पत्नी को लेने पति आया ससुराल, ससुरालीजनों ने जमकर की पिटाई, हत्या की धमकी

 

ब्यूरो ललित चौधरी

कोतवाली देहात क्षेत्र में पत्नी को लेने ससुराल आए दामाद की उसके ससुरालीजनों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से दामाद घायल हो गया और उसे जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। पीड़ित ने चार ससुरालीजनों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

औरंगाबाद क्षेत्र के गांव कौड़ा शमशाबाद निवासी बंटी पुत्र स्व.मदनपाल की शादी कोतवाली देहात के गांव हीरापुर की युवती से हुई थी। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी मायके आई हुई थी। बीते दिनों अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था।

वहां पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी को उसके साथ भेजने से मना कर दिया। इसका कारण पूछने पर आरोपियों ने उससे गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की गई। पीड़ित के अनुसार शोर मचाने पर लोगों के इकट्ठा होने पर उसे छोड़ा गया और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर देहात पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।



और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال