रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : कलेक्ट्रेट के सभागार में आगामी नवरात्रि नवदुर्गा, दशहरा, पर्वो एवं जनपद के विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन तथा शोभा यात्रा निकाले जाने के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, की अध्यक्षता में पुलिस-प्रशासनिक एवं जनपद के संभ्रांत नागरिकों के साथ शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई बैठक में जनपद के संभ्रान्त नागरिकों से अपील की गई कि वर्तमान में कोविड़ संक्रमण कमजोर हुआ है।
खत्म नहीं क्योंकि जनपद में भी कतिपय एक्टिव केस विद्यमान है तो ऐसी स्थिति में सजगता एवं भीड-भाड से बचाव मानव जीवन के लिए आवश्यक है नवरात्रि नवदुर्गा, दशहरा त्यौहारों के अवसर पर कोविड़ नियमों का पालन करते हुए मनाये उन्होंने कहा कि जनपद में होने वाले रामलीला मंचन के अवसर पर आयोजकों द्वारा शत प्रतिशत मास्क का प्रयोग, हैंड सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग, आदि नियमों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करायें महिलाओं एवं बच्चों के बैठने का स्थान पृथक रूप से रखा जायें सभी आयोजकों से यह भी अपेक्षा की गई।
कि वह अपने कार्यक्रमों यथा-रामलीला मंचन, शोभा यात्रा, रावण दहन, आदि भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर सतर्कता बरतने हेतु ड्रोन कैमरें की व्यवस्था के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में निर्देशित कर अनुपालन सुनिश्चित करायें पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियोें को यह भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम स्थलों मार्गो का स्वयं संयुक्त रूप से स्थलीय भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो निर्देशित किया गया।
कि परंपरागत मार्गो पर ही शोभा यात्रा सम्पन्न कराये साथ ही रावण दहन का कार्यक्रम भी विगत की भांति निर्धारित स्थलों पर ही सम्पन्न हो सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आयोजनों की अनुमति देते समय कार्यक्रम का समय, मार्ग तथा लाउडस्पीकर की आवाज के सम्बन्ध में भी स्पष्ट प्रतिबन्ध उल्लिखित करते हुए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें सभी आयोजक गण अपने-अपने क्षेत्र में अपनी टीम लगा कर भीड़ नियंत्रण एवं उदण्ड प्रवृत्ति के लोगों पर नियंत्रण बनायें रखनां एवं महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यक्रम सम्पन्न करायें यह भी निर्देशित किया गया।
कि सभी शोभा यात्रा मार्ग में एक साइड पर निकलवायी जायें ताकि दूसरे साइड से यातायात सुचारू रहे और जाम की समस्या उत्पन्न न हो सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहार एवं पर्वो के दौरान बिना अवकाश पर जाये सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अपने संशाधनों के साथ उपलब्ध रहना सुनिश्चित करेंगे अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रावण दहन स्थलों एवं रामलीला मंचन स्थलों का निरीक्षण करते हुए मानक के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें बैठक के दौरान कस्बा शिकारपुर में रामलीला ग्राउंड एवं कब्रिस्तान की भूमि पास-पास होने एवं उस पर अतिक्रमण होने का तथ्य संज्ञान में लाये जाने पर निर्देशित किया गया।
कि एसडीएम,सीओ, ईओ, मौके पर जा कर समस्या का निराकरण करायेगें इसी प्रकार बेलोन में देवी मन्दिर पर नवरात्रि के दौरान अत्यधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि शान्ति समिति की बैठक करते हुए आयोजकों को कोविड प्रोटोकोल सम्बन्धी आवश्यकता के बारे में अवगत कराया गया इसी प्रकार नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल, हैंडपंप, की व्यवस्था, मार्ग प्रकाश, फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा स्प्रे आदि समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराये विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थलों एवं शोभा यात्रा के मार्गो का स्थलीय भ्रमण करते हुए आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से जर्जर विद्युत पोल, लटके तार दुरूस्त कराना सुनिश्चित करेंगे बैठक में एसएसपी संतोष कुमार सिंह, ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थानावार शान्ति समिति की बैठक करते हुए सभी आयोजकों को नियमों एवं कोविड़ सम्बन्धित सतर्कता मानकों एवं मार्ग डायवर्जन आदि से अवगत कराते हुए।
अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे यह भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र के त्योहार रजिस्टर का गहनता से अवलोकन कर संबंधित कार्यक्रम स्थलों मार्गो पर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेंगे थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि रामलील मंचन स्थल, रावण दहन स्थल एवं शोभा यात्रा निकलने के दौरान आने-जाने वाले मार्गो पर अनिवार्य रूप से पुलिस ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशान्त भारती, एसपी सिटी श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी, एसपी देहात, नगर मजिस्ट्रेट मीनू राणा, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर सहित समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ, थानाध्यक्ष, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण एवं जनपद के संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे ।