बुलंदशहर। शांति भंग की धारा में पुलिस ने चार लोगो को किया गिरफ्तार

 


ब्यूरो ललित चौधरी

अहमदगढ़ : थाना पुलिस ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले को लेकर हुए गाली गलौज के आरोप में क्षेत्र के गांव मामऊ निवासी यशपाल और ओमपाल को गिरफ्तार किया है ।

वहीं उधर थाना क्षेत्र के गांव खखूडा में पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर हुए गाली गलौज के आरोप में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मधुपुरा निवासी नसीम पुत्र जहीर और गांव खखूडा निवासी पिटू को गांव से गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में उनका चालान किया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال