बुलंदशहर। पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बजरंगबली चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार, के कुशल नेतृत्व में शिकारपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ.स. 118/21 धारा 302/201भादवि वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक शर्मा पुत्र विजय शर्मा निवासी ग्राम में थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

इसी क्रम में शिकारपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 399/21 धारा 147 148 149 323 504 325 452 554ख 307 आईपीसी एसटीएस मैं वांछित चल रहे अभियुक्त बन्टी पुत्र शकुन्दर निवासी ग्राम जखैता को जखैता नहर से गिरफ्तार किया है पुलिस ने बन्टी के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि दोनों वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, कांस्टेबल बलराज सिंह, कांस्टेबल राजवीर चालक कुलदीप चौधरी, शामिल रहे ।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال