बुलंदशहर | अज्ञात वाहन ने मारी युवक को टक्कर, उपचार के दौरान मौत

 


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर : शिकारपुर कोतवाली नगर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

थाना बुलंदशहर कोतवाली नगर के सरदार नगर निवासी निशांत पुत्र अजीत कुमार उम्र करीब 27 वर्ष स्कूटी से ग्राम बासौटी की तरफ से शिकारपुर आ रहा था जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल निशांत सी एच सी शिकारपुर में भर्ती कराया। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कारवाही की जाएगी।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال