बुलंदशहर। ग्रामीण वासियों ने अपनी समस्याओं से रेखा शर्मा अजनारा को अवगत कराया

Live users

1662

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव जटपुरा मुकीमपुर में ग्रामीण वासियों ने रेखा शर्मा अजनारा, से अपनी समस्याओं से अवगत कराया और कहां की गांव जटपुरा मुकीमपुर में पानी की निकासी नहीं है। 

जिसको लेकर गांव के लोगों में रोष व्याप्त है गांव के लोगों का कहना है कि गांव में या तो पानी की निकासी हो नहीं तो आने वाले समय में गांव के लगभग सभी लोग धरना प्रदर्शन करेंगे रेखा शर्मा अजनारा को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

और नया पुराने

نموذج الاتصال