बुलंदशहर। महिला से छेड़छाड़ , विरोध करने पर की मारपीट

 

ब्यूरो ललित चौधरी

खुर्जा में पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर दी और विरोध करने पर आरोपित ने महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि गुरुवार शाम में घर पर अकेली थी। उसके पति और बच्चे कपड़े खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी युवक घर में घुस आया। जिसने महिला को अकेला देखकर पकड़ लिया और छेड़छाड़ की। 

विरोध करने पर आरोपित ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट भी की। शोर मचाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया। पति के घर पहुंचने पर पीड़िता ने स्वजनों को जानकारी दी। जिसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال