बुलंदशहर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर के स्वागत गार्डन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ स्वतंत्रता अमृत महोत्सव संयोजक समिति खुर्जा के द्वारा संपन्न कराया गया। 

जिसमें नगर के महिलाएं पुरुष व बच्चों ने सहयोग किया कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के जिला संघचालक कृष्ण पाल, नगर संघचालक अशोक, एवं गंगाराम, के द्वारा दीप प्रज्वलन कर के किया गया। 

इसके उपरांत देश भक्ति गीत पर विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज के बच्चों ने प्रस्तुति की इसके उपरांत जिला संघचालक मान कृष्ण पाल, के द्वारा आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने के शुभ अवसर पर आजादी किन परिस्थितियों में मिली कैसे मिली और इसको आगे संभाल कर कैसे रखना है। 

इसके विषय में बताया गया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान किया गया कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मी नारायण, मनीष कुमार, राजीव, सुनील, सतीश, रचित, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال