बुलंदशहर। घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने नहीं की रिपोर्ट दर्ज एसएसपी से लगाई गुहार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। चोला क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर मारपीट करने और रिश्तेदार महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

थाना चोला के एक गांव निवासी पीड़िता ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि 31 अक्तूबर को उसके घर रिश्तेदार आए थे। गांव के ही कुछ लोगों से रिश्तेदार युवक का कार हटाने को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि संभ्रात लोगों ने मामला शांत करा दिया था। 

आरोप है कि इसके बाद शाम के समय तीन-चार लोग घर के बाहर गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने घर में घुसकर पीटा। चीख पुकार सुनकर रिश्तेदार महिला ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी उसे कमरे में खींचकर ले गए और दुष्कर्म की कोशिश की। लोगों को आता देख सभी भाग गए। 

पीड़िता का आरोप है कि जब चोला थाना पुलिस को शिकायत दी गई है तो पुलिस ने मेडिकल तो कराया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब पीड़िता ने एसएसपी से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने चोला थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال