अलीगढ़ | तालानगरी में फैक्ट्री में दाखिल हुए हथियार बन्द बदमाशों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम



निखिल शर्मा

हरदुआगंज : तालानगरी के सैक्टर दो में स्थित इंटरलॉक की फैक्ट्री में बुधवार रात को दाखिल हुए चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

अलीगढ़ के संजय गांधी कालौनी रावणटीला निवासी मनीष शर्मा ने बताया कि तालानगरी के सैक्टर दो में मनकामेश्वर लोहा फैक्ट्री वाले रोड पर उनकी इंटरलॉक की फैक्ट्री है, मनीष के मुताबिक बुधवार की रात को हथियारबंद बदमाश उसकी फैक्ट्री में घुस आए और दो इनवर्टर, चार बैट्री, आठ वाइब्रेटर की मोटर, जनरेटर का आल्टीनेटर, दो ट्रैक्टर की बैट्री, दो सोलर पेनल, व सीमेंट की बोरियां चोरी कर ले गए, उद्यमी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है।


और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال