अलीगढ़ | हरदुआगंज के बरौठा में गारमेंटस की दुकान बनी चोरों का निशाना, नकब लगाकर कपड़ा नगदी, चोरी

निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा क्षेत्र के गांव बरौठा में बीती रात एक रेडीमेड कपड़े की दुकान चोरों का निशाना बनी, दुकान के पीछे से नकब लगाकर दुकान में दाखिल हुए चोर एक लाख से अधिक रूपये के कपड़े व नगदी चोरी कर ले गए।

अतरौली के नरौना-12 नंबर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने बीते माह ही रामघाट रोड पर बरौठा मील के निकट रेडीमेड कपड़ों की दुकान संचालित की थी, भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरूवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चला गय। 

शुक्रवार सुबह दुकान के आसपास कपड़ों के डिब्बे पड़े देख लोगों ने सूचना दी, दुकान के दक्षिणी साइड से दुकान में कूमल लगा था, चोर कपड़े व नगदी ले गए, जिसकी कीमत करीब सवा लाख रूपये बताई। भूपेंद्र ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी है। वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال