बुलंदशहर। कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रेखा शर्मा अजनारा गोपाल बघेल के पिता के निधन होने की सूचना पर पहुंची

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर : पहासू के गांव नगला सारंगपुर में गोपाल बघेल के पिता के निधन होने की सूचना मिलते ही पहुंची कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रेखा शर्मा अजनारा, अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोपाल बघेल के आवास पर पहुंची और गोपाल बघेल से मिली और कहां की मेरे लायक कोई भी सेवा हो में तैयार हूं मुझे कभी भी याद कर लेना।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال