बुलंदशहर। व्यपारी सुरक्षा फोरम की टीम ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। औरंगाबाद व्यपारी सुरक्षा फोरम के नगराध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में व्यापारियों ने शुक्रवार को थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 

जिसमें कस्बा औरंगाबाद में किराना व्यापारी गौरव अग्रवाल, की दुकान में आगजनी में हुए करीब 50 लाख रुपए के हुए नुकसान को देखते हुए व्यपारी को अपना व्यपार दुबारा से सुरु करने के लिये तुरन्त मदद दी जाये और कस्बा औरंगाबाद में फायर स्टेशन लगना चाहिए।

जिससे आगजनी होने पर तुरन्त फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया जा सके और व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने तुरन्त व्यापारी को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ देने उनके परिजनों को अभिलंब मुआवजा देने की मांग की गई। 

इस मौके पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के महामंत्री दिनेश कौशिक नगर संगठन मंत्री प्रवेश लोधी पवन गर्ग लवली अग्रवाल नगर कोषाध्यक्ष आरिफ सैफी नगर संगठन मंत्री मुकुल अग्रवाल और चेयरमैन औरंगाबाद अख्तर अली मेवाती महेश दीपक गुप्ता तुसार गुप्ता चंद्रप्रकाश आदि व्यापारी मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال