बुलंदशहर। ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोग घायल, चालक गम्भीर

 

ब्यूरो ललित चौधरी

खुर्जा में ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, ट्रक के पलटने से कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही।

सोमवार को उड़ीसा निवासी चालक प्रेमनाथ ट्रक लेकर दिल्ली से उड़ीसा जा रहा था। जब ट्रक अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर हजरतपुर बाईपास के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। 

जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। हादसे में चालक प्रेमनाथ, हेल्पर राजेंद्र और किशनपाल घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी राहगीर एकत्र हो गए। उन्होंने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

जंहा से चिकित्सकों ने प्रेमनाथ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर ट्रक के सड़क पर पलटने के कारण कुछ समय जाम की स्थिति भी बनी रही।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال