बुलंदशहर। मामूली कहासुनी मे मारपीट के दौरान युवक की मौत, मामा ने लगाया हत्या का आरोप

 


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। चोला थाना क्षेत्र के गांव गांगरोल में 22 वर्षीय युवक अजय की घरेलू विवाद वह मारपीट के दौरान धक्का लगने से मृत्यु हो जाने पर पुलिस ने भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामा ने दी थाने में तहरीर।

चोला क्षेत्र के गांव गागरोल में मृतक अजय कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह शराब पीकर घर आया था जो कि फेरी लगने का कार्य करता था। जो रोजाना शराब के सेवन का आदी था जब वह शराब पीकर घर आया तो किसी बात के चलते पिता और भाई से कहासुनी होने के बाद झगड़ा हो गया।

जिसमें पिता और भाई से झगड़ा होने के बाद मारपीट की गई और मारपीट के दौरान धक्का लगने से सीढ़ियों के पास गिर गया धक्का लगने से मुंह पर गहरी चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई।

एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनका कहना है कि वह एक घरेलू परिवार का झगड़ा व मारपीट के दौरान आई चोटों से युवक की मृत्यु हो गई है उनका उद्देश्य मर्डर का नहीं था अजय की हादसे के दौरान मौत हुई है। थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।

मृतक युवक के मामा राकेश ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال