बुलंदशहर। बसपा के 100 से अधिक पदाधिकारियों को जॉइन कराई रालोद

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। बसपा के विधानसभा सेक्टर और बूथ कमेटी के सभी पदाधिकारी रालोद में शामिल बसपा के पूर्व विधायक गजेंद्र चौधरी, ने बसपा के 100 से अधिक पदाधिकारियों को जॉइन कराई। 

रालोद हाल ही में बसपा छोड़़ रालोद में शामिल हुए थे पूर्व विधायक गजेंद्र चौधरी पूर्व विधायक गजेंद्र चौधरी, ने अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के सभी विधान सभा के सेक्टर और बूथ प्रभारियों को बसपा में कराया, शामिल पूर्व विधायक गजेंद्र चौधरी ने अपने निजी आवास पर कराई बसपा के पदाधिकारियों को रालोद की सदस्यता।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال