बुलंदशहर। किशोरी से दुष्कर्म मामले की विवेचना बदलवाने को एसएसपी से गुहार लगाई

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। चोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी से दो नबंवर को तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तथा न्याय न मिलने पर पीड़िता की मां को किशोरी को साथ लेकर एसएसपी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया है। 

महिला ने चोला पुलिस से विवेचना कहीं और थाना पुलिस से कराने की गुहार लगाई है आरोप है कि घटना के बाद एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया परन्तु साठगांठ कर एक दिन बाद छोड़़ दिया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال