बुलंदशहर। प्रधानमंत्री के द्वारा काशीधाम लोकार्पण के उपलक्ष में भाजपाइयों ने की पूजा अर्चना : राधा सिरोही

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। बाबा भोले नाथ की पावन धरा काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशीधाम लोकार्पण के अवसर पर महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी राधा सिरोही, ने नगर के मन्दिर में शिवलिंग की पूजा अर्चना व अभिषेक विधिवत् किया। 

महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी राधा सिरोही, ने बताया कि काशी धाम लोकार्पण के अवसर पर लगभग सभी मन्दिरों पर जलाभिषेक हुआ एवं एलईडी लगा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गये लोकार्पण कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं द्वारा लाइव देखा गया ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال