बुलंदशहर। भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली अटल संकल्प बाइक रैली

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। नगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर नगर में भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली अटल संकल्प बाइक रैली इस बाइक रैली में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। 

सैकड़ों की तादाद में बाइकों पर सवार हो कर भाजपाइयों ने परशुराम चौक से बाइक रैली शुरू की जो बाइक रैली मुख्य बाजारों से होती हुई जहांगीराबाद चूंगी पर समाप्त हुई।

बाइक रैली में योगी जिन्दाबाद, मोदी जिन्दाबाद, 2022 में दुबारा से योगी आदित्यनाथ जितेंगें नगर में धूमधाम से निकाली।

अटल संकल्प रैली रैली में महामंत्री नमन जैन, मंत्री लखन गोयल, चरन, मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता, तुषार, आर्शीष मित्तल, लक्षय गर्ग, भीम सैनी, अमित सैनी, मनीष शर्मा, मोहित चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال