बुलंदशहर। चालान दूसरी बाइक का भेज दिया बुलेट के मालिक को - जानिए फिर क्या हुआ


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। जिले में यातायात पुलिस मनमाने तरीक़े से चालान कर रही है। स्याना क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा एक दूसरी बाइक का चालान किया गया, किंतु चालान बुलेट मालिक को भेज दिया गया।

नगर क्षेत्र निवासी प्रखर गर्ग ने बताया कि उनकी बुलेट कभी स्याना क्षेत्र की तरफ नहीं गई। बीते दिन उसे ऑनलाइन चालान मिला, जिसमें उसकी बुलेट मोटरसाइकिल का चालान होना बताया गया, जबकि चालान में फ़ोटो बुलेट का ना होकर दूसरी बाइक का है। मामले में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने यातायात प्रभारी को जांच कर चालान निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال