बुलंदशहर। एसएसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर की निष्पक्ष जांच की मांग

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : औरंगाबाद में जेंडर बदलने के मामले में शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे किन्नर सावरी चेला रेशमा हाजी ने सलीम पर खुद लिंग परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का आरोप वहीं किन्नरों ने सलीम पर मारपीट का भी लगाया है।

एसएसपी कार्यालय पहुंचे किन्नरों ने सलीम पर खुद लिंग परिवर्तन के बाद सावरी किन्नर चेला रेशमी को झूठा फसाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की विगत दिनों सलीम ने औरंगाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में अन्य किन्नरों पर लिंग परिवर्तन का आरोप लगाया है पीड़ित किन्नरों ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर की निष्पक्ष जांच की मांग और बताया की आपस में किन्नरों के बंधाई मांगने को लेकर विवाद चल रहा था।


और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال