बुलंदशहर। पुलिस ने दो पहिया वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों का काटा चालान

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। सोमवार की देर शाम को नगर के मुख्य बाजारों में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, ने पुलिस के साथ दो पहिया वाहन की चेकिंग की, जिसमे चार वाहन चालकों के चालान काटे। 

आपको बता दें कि दो पहिया वाहन चालकों में चेकिंग को देख खलबली मच गई, वहीं कुछ दो पहिया वाहन चालक दुसरा रास्ता बदलते नजर आएं। दो पहिया वाहन चालक एक दुसरे से पूंछते हुए नजर आए कि भाईसाहब आगे पुलिस वाले तो नहीं है। 

राहगीरों का कहना है कि शिकारपुर पुलिस अब सही कर रही है, जिससे कुछ नए लड़कों के बाइक तेज ले जाने से काफी राहत मिली है। रोजाना चैकिंग पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई अंकित कुमार चौहान, सुधीर कुमार, सोनपाल शर्मा, कुलदीप चौधरी, सुनील मावी, कौशलेन्द्र कुमार, मौहम्मद आजाद, पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال