बुलंदशहर। चांदपुर वार्ड दस के बाशिंदों ने सांसद के आवास का किया घेराव

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। जर्जर सड़क और जल निकासी की समस्या को लेकर चांदपुर वार्ड न० 10 के लोग ने सांसद डा० भोला सिंह के आवास घेराव कर नारेबाजी की। 

चांदपुर वार्ड न० 10 के लोगों का आरोप है कि नगर पालिका बुलन्दशहर से कई बार शिकायत करने के बावजूद जर्जर सड़क और जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ।

लोगों का कहना है कि हम चांदपुर वार्ड न० 10 के लोग इस समय नरकीय जिंदगी जीने पर मजबूर हैं, हमारी तरफ कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहा है, वहीं चांदपुर वार्ड न० दस के भारी संख्या में एकत्रित हुए बाशिंदों ने सांसद के आवास का घेराव कर जमकर नगरपालिका चैयरमेन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال