बुलंदशहर। एसएसपी के पीआरओ दरोगा अंकित चौधरी का था 34 वां जन्मदिन, फिर अचानक आई मौत की खबर

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर की रिजर्व पुलिस लाइन में पीआरओ पद पर तैनात अंकित चौधरी की बुधवार शाम हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन लाया गया। जहां कप्तान संतोष कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी। इसके उपरांत उनके पार्थिव शरीर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अंकित चौधरी का 34वां जन्मदिन था, घर के लिए निकले अंकित चौधरी एसएसपी बंगले के बाहर अचानक गिर पड़े, जिन्हें पुलिस कर्मियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने के बाद दारोगा के परिवार में कोहराम मच गया। 

बता दें कि अंकित चौधरी 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और मूल रूप से मुजफ्फरनगर के खतौली के रहने वाले थे। फिलहाल मौत की खबर पाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों को अंकित के परिवार को एक दिन का वेतन देने की अपील की है।


पुलिस लाइन में अंकित चौधरी को दी गई श्रद्धांजलि

गुरुवार को पुलिस लाइन में अंकित चौधरी के पार्थिक शरीर पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया, एएसपी शशांक सिंह, नगर कोतवाल संजीव कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। 

पुलिस लाइन में अंकित चौधरी के परिजन रोते-बिलखते हुए पहुंचे। एसएसपी द्वारा पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव आर्थिक मदद का आश्वासन दिया गया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

मुजफ्फरनगर से आए रिश्तेदारों ने जानकारी दी कि मृतक अंकित चौधरी ने अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक पुत्र को छोड़ा है। श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर को पीड़ित परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे परिजन लेकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال