बुलंदशहर। कंप्यूटर सेंटर के बाहर छात्र के साथ मारपीट, घायल

ब्यूूूूरो ललित चौधरी

सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में नगर हाईवे स्थित कंप्यूटर सेंटर के बाहर अज्ञात युवकों ने छात्र के साथ मारपीट की है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

औद्योगिक क्षेत्र की सरकारी कॉलोनी निवासी अमन कुमार पुत्र सुभाष पटेल ने बताया कि वह कंप्यूटर सेंटर में कोर्स कर रहा है। सेंटर में पढ़ने के लिए पहुंचा, तो पहले से ही नीचे पांच-छह अज्ञात युवक खड़े थे। उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार मोके पर आ गए। 

आरोपी भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال