बुलंदशहर। व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी व कोतवाल, चेयरमैन, ईओ, और गणमान्य लोगों ने भारत के पहले सीडीएस जनरल एवं अन्य अधिकारियों के निर्धन पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : व्यापारी सुरक्षा फोरम के कार्यालय पर कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर केश होने के कारण भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारियों के निधन पर व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एस एस आई, नगर पालिका चेयरमैन, ईओ, और गणमान्य लोगों ने व्यापारी सुरक्षा फोरम के कार्यालय पर मोमबत्ती जला कर व दो मिनट का मौन रख कर और पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष गोरव मित्तल, ने बताया जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है आज पूरे देश में शोक की लहर है। 

भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, ने बताया की जनरल बिपिन रावत सच्चे देशभक्त थे और उनका अकस्मत ऐसे चले जाना पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है मां भारती के इस सच्चे सपूत को हम नमन करते हुए कुन्नूर में हेलीकॉप्टर केश मे दिवंगत हुए सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। 

नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने बताया जनरल बिपिन रावत, ने लगभग 43 वर्षों तक सेना में अपने अदम्य साहस से सेवा देते देते हुए देश के पहले आर्मी चीफ स्टाफ मां भारती के सच्चे सेवक जनरल विपिन रावत का आकस्मिक ऐसे चले जाना पूरे राष्ट्र के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है हम सभी उनको शत शत नमन करते हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है।

व्यापारी सुरक्षा फोरम के विधान सभा अध्यक्ष नीरज मित्तल, ने एक कविता सुनाई जो लोगों के दिलों को छू गई श्रद्धा सुमन अर्पित करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ईओ राजीव कुमार जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक उर्फ चीनू जैन, मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, व व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष गोरव मित्तल, संरक्षक अनिल मित्तल, सुनील मित्तल, दिनेश सिंघल, नीरज कंसल, राहुल मित्तल, विधान सभा अध्यक्ष नीरज मित्तल, जिला उपाध्यक्ष विजय मित्तल, महामंत्री याशीष गर्ग, विकास गर्ग, अखिलेश कंसल, मनोज सिंघल, रविन्द्र गोयल, विशाल अग्रवाल, जुबेर मालिक, राशिद सैफी, चुनमुन सागर, वीरेंद्र गर्ग, अतुल कुमार, आकाश कुमार, जीवन शर्मा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال