बुलंदशहर : शोक सभा में पहुंच कर परिवार को दी सांत्वना : रेखा शर्मा अजनारा

रीशू कुमार

शिकारपुर। ब्लॉक के गांव चित्सोन, में तीन जगह शोक सभा में पहुंच कर परिवार को दी सांत्वना निधन पर शोक सांत्वना  परिवार को दी गई और परमात्मा से मृतकों की आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ओर दो मिनट का मौन धारण करा। 

वहीं चित्सोन में रेखा शर्मा अजनारा, ने प्रियंका गाँधी की नीतियों के बारे मे बताया व रणनीति पर चर्चा की और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर दरोगा, रहमत राना, पवन शर्मा, सुमित पाल, शामिल रहे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال