बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी को इंटरनेशनल कॉल पर मिली धमकी, मुकदमा दर्ज

 

रिपो० राजेश शर्मा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बुलंदशहर में BJP प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का नाम खान साहब बताया और कहा कि तुझे हम गोली मारकर खत्म कर देंगे। भाजपा प्रत्याशी ने मामले की तहरीर कोतवाली देहात में दी है। तहरीर में जो फोन नंबर बताया गया है वो इंटरनेशनल है, जोकि सात डिजिट का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने सपा पर निशाना साधा है।

भाजपा प्रत्याशी का कहना है कि जब हम रामभक्तों पर अयोध्या में गोली चलाई गई, हम तब नहीं डरे, तो हम अब भी नहीं डरने वाले। उन्होंने कहा कि रामभक्त इस बार सपा की साइकिल पंक्चर कर वापस भेज देंगे। वह चुनाव जीत रहे हैं, जिससे विपक्ष घबराया हुआ है।

एएसपी शंशाक सिंह ने बताया कि बुलंदशहर कोतवाली देहात थाने में तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और इस मामले में साइबर टीम को मामले की जांच करने के लिए लगाया गया है। जांच होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0